इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके – Make Money Online Easy Trick

आज फिर मैं आप के सामने Make Money Online का नया पोस्ट लेकर  आया हूँ  मैने सोचा ऑनलाइन मनी मेकिंग के बारे में आप लोगो को और भी तरीके बताए जाएँ। जिस से आप के पास ज्यादा से  पैसे कमाने के रास्ते हो और आप जादा से जादा पैसे कमाओ। तो चलिये शुरू करते हैं, आप यह तो जानते ही होंगे की “ऑनलाइन मनी मेकिंग” का सबसे पहले step है आप की website, यानि अगर आप ऑनलाइन मनी मेकिंग के बरें में सोच रहे हो तो उससे पहले आप की अपनी website या blog  या YouTube channel होना जरूरी है।


Seal your Gigs on Fiverr | Fiverr में Gigs बेचना Work On Fiverr.

Fiverr एक वैबसाइट है जिस में किसी भी प्रकार के काम को खरीदा व बेचा जाता है। सिर्फ 5$ में यानि fiverr द्वारा आप किसी भी काम को बेच व खरीद सकते हो जैसे की मन लो आप Logo Design कर सकते हो या फिर Photo एडिट कर सकते हो या Article लिख सकते हो या Video एडिट कर सकते हो कोई भी काम जिस में आप Expert हो बेच सकते हो, और Fiverr से ऑनलाइन अच्छा पैसा कमा सकते हो। आप fiverr पे टाइपिंग करके भी बहुत सारा पैसा कम सकते हो 



YouTube के videos द्वारा कमाई

आज कल यूट्यूब सबसे जादा देखा जाता है चाहे वह Movies Trailer हो या न्यू Songs, या कोई भी टॉपिक हो या  College की शरारते हो या शादी की कीलिप्स सब कुछ यूट्यूब में मिल जाती है। सायद कभी अपने ध्यान दिया होगा जब आप यूट्यूब में विडियो देख रहे होते हो तो उस विडियो के शुरू में या कुछ सेकंड बाद विडियो के नीचे Advertisement चलता है। उसी advertisement द्वारा लोग लाखों रुपए महिना कमाते है। बस आप को करना यह होता है की आप का अपना बनाया हुआ या दोस्तो का बनाया हुआ Video You tube में Upload करना होता है और उसे जादा से जादा FacebookGoogle+Twitterजैसी सोश्ल साइट में share करना होगा जिस से जादा से जादा लोग आप के Video को देखने Youtube में आएँगे, जीतने जादा लोग वह Video देखेंगे उतने ही ज्यादा वाच टाइम और सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे जब आपके 4000 घंटे वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स हो जायेंगे तब आप पैसे कमाना शुरू कर दोगे ।

No comments