इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के 7 सबसे आसान तरीके – Make Money Online Easy Trick

1) फ्री लांसेर बनकर धन कमाए ( Earn As a Freelancer)

फ्री लांसेर बनकर  आप किसी छोटी या बड़ी कंपनी से प्रॉजेक्ट के लिए जुड़ सकते हैं। मतलब, आप उनके अस्थाई कर्मचारी की तरह इंटरनेट का प्रयोग करके अपने घर से ही अपनी सेवाए (Services) उनको दे सकते हैं। इस प्रकार आप, कॉंटेंट राइटर, वेब डिज़ाइनर, ग्रॅफिक्स डिज़ाइनर, डेटा एंट्री या फिर सॉफ्टवेर डेवेलपमेंट का भी कार्य कर सकते हैं।

Expense Manager Application (Earning app) का उपयोग कैसे करें

2) अफिलीयेट मार्केटिंग द्वारा धन कमाए (Earn By Doing Affiliate Marketing)

अगर आप ऑनलाइन धन कमाने को लेकर काफ़ी प्रयत्नशील हैं तो आपको अफिलीयेट मार्केटिंग द्वारा धन  कमाने के लिए प्रयास करना चाहिए। आपको यहाँ किसी कंपनी के उत्पादो को प्रमोट करना होता हैं और जैसे ही कोई प्रॉडक्ट आपकी वेबसाइट या ब्लॉग की वजह से बिक जाता हैं, वह कंपनी या अफिलीयेट मार्केटिंग नेटवर्क (Affiliate Marketing Network) आपको चार से बीस प्रतिशत तक कमीशन दे देता हैं।


 इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के 2 सबसे आसान तरीके – Make Money Online Easy Trick 

3) लेखक बनकर  धन कमाए (Earn From Writing)

अगर आप मे लेखन करने की क्षमता (Capacity) हैं, तो लेखक बनकर भी आप अच्छा कमा सकते हैं। आप किसी पब्लिशिंग हाउस से जुड़ कर अपने लिए एक निश्चित धनराशि हर माह तय कर सकते हैं।
Few Beneficial  Sites For Writing Job
https://www.iwriter.com/
http://www.freelancewriting.com/
https://www.textbroker.com/
http://india.writerbay.com/
https://expresswriters.com/

04) वर्चुअल असिस्टेंट बनकर धन कमाए (Earn As Virtual Assistant)

ऑनलाइन असिस्टेंट बनकर आप किसी बड़ी या छोटी कंपनी को Counseling, Employee Management, मार्केटिंग या उनके अकाउंट्स के कार्य मे भी मदद कर सकते हैं। ये काफ़ी हद तक फ्री लांसेर जैसा ही हैं। परंतु, इस प्रकार के कार्य मे मिलने वाली धनराशि प्रॉजेक्ट पर आधारित (Project Based Income) ना होकर एक लंबे समय के लिए होती हैं। अतः ये फ्री लांसेर (Freelancer) होने से थोड़ा बेहतर है।
Few Beneficial  Sites For Virtual Assistant

 Download ICE Unlock Fingerprint Scanner App Fast. 

5) वेब डिज़ाइन करके धन कमाए (Earn By Designing Websites)

वेब डिज़ाइन एवं डेवेलपमेंट की योग्यता (Ability) यदि आपके पास हैं तो उसके द्वारा आप एक अच्छी धनराशि कमा सकते हैं। ऑनलाइन धन कमाने का ये एक सबसे जाँचा परखा तरीका हैं। इंटरनेट की सहायता से आप देश विदेश से वेबसाइट बनाने के ऑर्डर ले सकते हैं और अच्छी मासिक आय का इंतज़ाम कर सकते हैं।

6) एस ई ओ करके धन कमाए ( Earn Online By SEO)

यदि एस ई ओ करना जानते हैं तो इसको ऑनलाइन धन कमाने का ज़रिया आप आसानी से बना सकते हैं। आपको देश और विदेशो से भी इस तरह के प्रॉजेक्ट्स मिल सकते हैं।

 How To Use Locker for Whats Chat App व्हात्सप्प locker का use कैसे करें 

7) उपयोगी सॉफ्टवेर या एप फाइवर पर बेच कर धन कमाए ( Be Gig Seller on Fiverr)

कुछ उपयोगी सॉफ्टवेर या एप बना सकते हैं तो उनको फाइवर पर बेच कर भी आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। फाइवर पर कई तरह की सेवाए जैसे उपयोगी सॉफ्टवेर टूल्स, जिंगल्स, संगीत आदि आप पाँच डॉलर जैसे मूल्य पर बेच कर काफ़ी धन कमा सकते हैं।

No comments